
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के प्राणी संग्रहालय का किया अवलोकन, पक्षियों को हाथों में लेकर किया दुलार
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार सुबह इंदौर के प्राणी संग्रहालय पहुंचे। यहाँ उनका पशु-पक्षियों के प्रति लगाव सामने आया। उन्होंने वन्य प्राणियों का अवलोकन किया। रंग-बिरंगे पक्षियों को हाथों में उठाकर आत्मीयता के साथ दुलार किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश वन्य जीव संपदा के दृष्टिकोण से लगातार समृद्ध हो रहा है। उन्होंने वहां उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कहा कि श्योपुर जिले के कूनो में चीतों के आने के बाद इंदौर के प्राणी संग्रहालय में शिमोगा के जू से दो जोड़ी बायसन का आगमन हुआ है। प्राणी संग्रहालय में नए मेहमानों के आगमन पर उन्होंने इंदौर वासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पशु-पक्षियों के साथ जुड़ाव हमें प्रकृति के और करीब लाता है। उनका संरक्षण और संवर्धन समाज की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों को मध्यप्रदेश का वातावरण अनुकूल लग रहा है, जिससे वे अपना वंश बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर के प्राणी संग्रहालय में पहले आए ज़ेब्रा की देखरेख उत्कृष्ट स्तर पर हुई, जिससे ज़ेब्रा ने यहां सफलतापूर्वक वंश वृद्धि की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इंदौर के प्राणी संग्रहालय को और बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राणी संग्रहालय स्थित “पक्षी विहार” सहित बायसन के बाड़े, स्नेक एक्वेरियम, शुतुरमुर्ग के बाड़े का भी अवलोकन किया। इस दौरान आकर्षक रंगों के भांति-भांति प्रजातियों के पक्षी मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हाथों पर आकर बैठ गए, जिन्हें उन्होंने दुलारा। मुख्यमंत्री जी ने किंग कोबरा सहित अन्य प्रजातियों के सर्पों के बारे में भी जानकारी ली। डॉ. यादव ने कहा कि पशु-पक्षी केवल चिड़ियाघरों की शोभा नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरणीय तंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं। इनके प्रति संवेदनशील होना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे पक्षियों और जानवरों के प्रति प्रेम और करुणा का व्यवहार करें। मुख्यमंत्री जी ने यह संदेश भी दिया कि मानवीय संवेदनशीलता ही प्रकृति और समाज के बीच संतुलन बनाए रख सकती है।
इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बताया कि टाइगर ब्रीडिंग एवं एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर के जू को शिमोगा के जू से रुद्र, तुलसी, कल्कि और ताप्ती नाम के 4 जंगली भैंसे “बायसन” प्राप्त हुए हैं। इसके बदले इंदौर ने शिमोगा जू को एक टाइगर दिया है। बायसन के साथ ही इंदौर को शुतुरमुर्ग के दो जोड़े भी मिले हैं। इंदौर जू के परिवार में 8 एग्ज़ॉटिक एनिमल हाल ही में जुड़े हैं। यह न केवल इंदौर शहर के लिए बल्कि प्रदेशवासियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही सेंट्रल इंडिया का सबसे आकर्षक एक्वेरियम यहां स्थापित किया जाएगा।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला, श्री महेंद्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा तथा श्री गोलू शुक्ला, श्री सुमित मिश्रा, अपर आयुक्त नगर निगम श्री रोहित सिसोनिया, एमआईसी मेंबर श्री नंदकिशोर पहाड़िया एवं प्राणी संग्रहालय प्रभारी डॉ. उत्तम यादव सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।