
परिजनों को 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता
परिजनों को दी जाएंगी चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता
इंदौर। इंदौर के माली खेड़ी चौकी टेकरी में पानी में बच्चों के डूबने की हुई घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम श्री अजय भूषण शुक्ला सहित जिला प्रशासन और पुलिस का अमला तत्काल मौके पर पहुँचा। अमले ने डूबे तीनों बच्चों के शव खोज लिए है। एसडीएम श्री शुक्ला ने बताया कि तीनों बच्चों की डूबने से दु:खद मृत्यु हुई है। कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश पर परिजनों को 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी जा रही है। साथ ही परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी आरबीसी 6/4 के तहत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अमले द्वारा तीनों बच्चों के शव पानी में खोज लिए गए और उनके शवों को शासकीय चिकित्सालय एंबुलेंस से भेजा गया। डूबने से विराट अहिरवार पिता हेमंत अहिरवार उम्र 05 वर्ष निवासी बढ़िया कीमा चौकी टेकरी मालाखेड़ी, प्रियांश पिता कप्तान अहिरवार उम्र 05 वर्ष निवासी माली खेड़ी चौकी टेकरी बढ़ियाकीमा तथा कुमारी गुनगुन पिता कप्तान अहिरवार उम्र 08 वर्ष निवासी माली खेड़ी बढ़ियाकीमा चौकी टेकरी की मृत्यु हुई है।