
बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्वालियर ने अपने दीक्षांत समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया। यह अवसर छात्रों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और उत्कृष्टता की भावना का उत्सव रहा। इस गरिमामय समारोह में सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित छात्र परिषद को औपचारिक रूप से दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक श्री हिमांशु तिवारी एवं सुश्री रुमानाज़ उपस्थित रहे। उनकी प्रेरणादायी उपस्थिति ने युवा नेताओं को अनुशासन, सेवा और ईमानदारी के आदर्श अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही माननीय निदेशकों तथा आदरणीया प्राचार्या मैडम की गरिमामयी उपस्थिति ने भी समारोह को आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से गौरवान्वित किया।
अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री निर्वान बिरला, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्रा. लि. ने कहा- “बिरला ओपन माइंड्स में हमारा निरंतर प्रयास एक ऐसा वातावरण बनाने का है, जहाँ बच्चे ईमानदारी, सहानुभूति और जिम्मेदारी के साथ नेतृत्व करना सीखें। दीक्षांत समारोह केवल बैज और उपाधि प्रदान करने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे छात्रों में साहस का संचार करने का अवसर है, ताकि वे जिम्मेदारी निभाएँ, अपने साथियों को प्रेरित करें और विद्यालय एवं समाज में सार्थक योगदान दें। हमें गर्व है कि हमारे युवा नेता इन मूल्यों को आत्मसात करते हुए अपनी नई भूमिकाओं में आगे बढ़ रहे हैं।”
सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्या सुश्री श्रद्धा स्वर्णकर ने कहा- “नेतृत्व केवल एक पदवी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसमें ईमानदारी, उत्तरदायित्व और समर्पण की आवश्यकता होती है। मैं हमारे युवा नेताओं से आग्रह करती हूँ कि वे आदर्श प्रस्तुत करें और अध्ययन, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों तथा विद्यालय समुदाय की सेवा को निष्ठा और संतुलन के साथ निभाएँ।”
हेड बॉय हर्षित यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा- “यह बैज केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमें याद दिलाता है कि हमें विनम्रता, समर्पण और निष्पक्षता के साथ सेवा करनी है। मैं अपने साथियों और शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उत्सुक हूँ।”
हेड गर्ल विधि भदौरिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा- “यह दायित्व पाना मुझे करुणा के साथ नेतृत्व करने और दूसरों के लिए प्रेरणा बनने की शक्ति प्रदान करता है। मैं आशा करती हूँ कि प्रत्येक छात्र अपनी श्रेष्ठ क्षमता को सामने लाए और हमारे विद्यालय की सामूहिक भावना को सुदृढ़ बनाए।”
इस अवसर का मुख्य आकर्षण था छात्र नेताओं को बैज और पट्टिकाएँ प्रदान करना, जिसके उपरांत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें छात्रों ने विद्यालय के मूल्यों को बनाए रखने और गरिमा के साथ सेवा करने की शपथ ली।
समारोह का समापन विद्यालय समुदाय की गगनभेदी तालियों और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ हुआ, जिसने आगामी वर्ष के लिए जिम्मेदारी, ऊर्जा और उत्कृष्टता का मार्ग प्रशस्त किया।