
रायगढ़
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के आठवें दिन मंच पर नन्हीं बाल कलाकार आशिका सिंघल ने अपनी अद्भुत कथक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. मात्र 7 वर्ष की आयु में ही आशिका ने अपनी सधी हुई ताल और भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया.
आशिका ने भक्ति गीत “मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो” पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया. उनकी लय, ताल और भावाभिव्यक्ति इतनी प्रभावशाली रही कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.
रायपुर की रहने वाली आशिका सिंघल बीते चार वर्षों से कथक की साधना कर रही हैं. विद्यालय और विभिन्न प्रतियोगिताओं में वे पहले भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं. चक्रधर समारोह के मंच पर उनकी प्रस्तुति ने न केवल कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई बल्कि दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की गहराई से जोड़ दिया.