
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते हैं। कई बार ऐसा हो चुका है कि वो काम में हीलाहवाली करने वाले अफसरों को सार्वजनिक मंच से ही फटकार लगा चुके हैं। अब नितिन गडकरी ने राजनीति से जुड़े लोगों को लेकर एक ऐसी बात कही है जिससे शायद ही कोई राजनीतिज्ञ सहमत हो।
गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं जिस क्षेत्र में काम कर रहा हूं, वहां दिल से सच बोलना मना है। राजनीति में जो लोगों को सबसे ज्यादा बेवकूफ बनाता है, वही सबसे अच्छा नेता बन सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, कुछ भी करने का एक शॉर्टकट होता है। शॉर्टकट के जरिए इंसान किसी चीज को आसानी से और जल्दी हासिल कर सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि अगर आप नियम तोड़कर सड़क पार करना चाहें, तो हो सकता है कि लाल बत्ती हो या आप उसे पार कर जाएं, लेकिन शॉर्टकट का एक मतलब यह भी है ‘कट यू शॉर्ट’।
उन्होंने लोगों को सीख देते हुए कहा कि इसीलिए हमें ईमानदारी, विश्वसनीयता, समर्पण, सच्चाई जैसे मूल्य दिए हैं। जैसा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है, अंत में जीत सच्चाई की ही होती है, भले ही उसमें थोड़ा समय लग जाए।
गडकरी ने कहा कि सत्य हमारे जीवन का आधार है और हमें सदैव सत्य का पालन करते हुए उसके साथ रहना चाहिए। केंद्रीय मंत्री महानुभाव संप्रदाय के संस्थापक चक्रधर स्वामी के द्वारा दी गई शिक्षाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा, शांति, मानवता और समानता के मूल्यों के बारे में बताया था। उनकी शिक्षाएं जीवन में प्रेरणा देने वाली हैं और हमें उनको आत्मसात करना चाहिए।