Breaking News

सात साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, SCO समिट में होंगे शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की जापान यात्रा के बाद शनिवार को SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंच गए हैं। वे सात साल बाद चीन पहुंचे हैं। वे सात साल बाद चीन पहुंचे हैं। SCO समिट से इतर पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन के दिसंबर में भारत दौरे के प्रोग्राम पर भी चर्चा होगी।

पीएम मोदी की यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब पूरी दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से जूझ रही है। ट्रम्प ने भारत पर 50% तो चीन पर 30% टैरिफ लगाया है। चीन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO समिट की बैठक होने वाली है। इसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे।

चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजिंग यात्रा को लेकर अत्यधिक उत्साहित है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चीन ने पीएम मोदी के सम्मान में रेड कार्पेट बिछाया और त्येनजिन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया।

चीन पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, चीन के त्येनजिन पहुंच गया हूं। SCO शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं।

Related Articles

Back to top button