
नई दिल्ली। भारत की रूस के साथ दोस्ती से चिढ़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अब टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान किया है। इससे पहले ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था मगर अब 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
ट्रंप ने इस आदेश पर आज शाम साइन कर दिए हैं। भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का अमेरिकी राष्ट्रपति का आदेश 27 अगस्त 2025 से लागू होगा। आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ये टैरिफ दूसरे सभी प्रकार के टैक्स के अतिरिक्त वसूला जाएगा।
ट्रंप ने एक दिन पहले ही सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 24 घंटे के अंदर भारत पर काफी ज्यादा टैरिफ लगाने की घोषणा करेंगे। ट्रंप ने इस बात का संकेत दिया था कि फार्मा इंपोर्ट पर टैरिफ को 250 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं।
ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ के जिस आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं उसमें कहा गया कि भारत लगातार रूस से तेल खरीद रहा है, जिस वजह से ये निर्णय लिया गया है। भारत से जो भी सामान 27 अगस्त 2025 से पहले अमेरिका के लिए भेजा जा चुका होगा और 17 सितंबर 2025 को पूर्वाह्न 12:01 बजे से पहले अमेरिका पहुंचेगा उस पर यह टैरिफ लागू नहीं होगा।
बता दें कि भारत ने इससे पहले कहा था कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड और तमाम अन्य चीजें आयात कर रहा है और हम पर टैक्स लगा रहा है। इस संबंध में जब एक पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है, पता करके बताएंगे।