छत्तीसगढ़राज्य

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने फसल अमृत को सराहा

रायपुर । राज्य नीति आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मनोहर गौशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी डॉक्टर अखिल जैन (पदम डाकलिया) भी आमंत्रण पर शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरूण साव सहित अन्य मंत्री शामिल हुए।

मनोहर गौशाला में किए जा रहे रिसर्च और फसल अमृत की वित्तमंत्री ओपी चौधरी व कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने खूब सराहना की। वित्त मंत्री ने अपने खेत में फसल अमृत छिड़काव कराने की भी बात डॉ. जैन से कही। साथ ही जैन को उन्होंने अंजोर विजन की किताब भी भेंट की। पदम डाकलिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 दस्तावेज में गौ पालन, पशु पालन, जैविक खेती के ​बारे में सोचा गया है। यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इसमें सरकार ने किसानों के साथ ही आम लोगों के बारे में सोचा है।

Related Articles

Back to top button