मध्यप्रदेशराज्य

आबकारी विभाग के अमले ने अभियान चलाकर की बड़ी कार्रवाई

75 प्रकरण दर्ज, 311 लीटर देशी-विदेशी मदिरा-एक मोटरसाइकिल और लगभग 1900 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त

इंदौर। इंदौर जिले में मदिरा तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के अमले द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा मदिरा तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध 75 प्रकरण दर्ज किये गये। साथ ही 311 लीटर देशी-विदेशी मदिरा-एक मोटरसाइकिल और लगभग 1900 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।

उक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में जिला उड़नदस्ता प्रभारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री देवेश चतुर्वेदी तथा उप-नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई। अवैध मदिरा के ब्रिकी एवं भंडारण के विरुद्ध अनेक स्थलों पर सघन कार्यवाही की गई।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि विगत एक सप्ताह से आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करते हुए कुल 75 प्रकरण पंजीबद्ध कर जप्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत कुल 311 लीटर देशी-विदेशी मदिरा, परिवहन करते हुए एक मोटरसाइकिल और लगभग 1900 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। जब्त सामग्री का कुल बाजार मूल्य लगभग तीन लाख 50 हजार रुपये है।

आबकारी विभाग द्वारा मुख्यत: निरंजनपुर, बजरंग नगर, कंकड़ मराठा ढाबा, बल्ले-बल्ले ढाबा (राऊ बायपास), राजा ढाबा, निहारिका ढाबा (हातोद), रंगवासा, बिजलपुर, अपना पंजाबी ढाबा, अमृतसरी ढाबा, हरजोत पंजाबी ढाबा, वीर द महफिल, जसपाल ढाबा, पंजाबी नेशन ढाबा, भागीरथपुरा, मजेदार ढाबा (हीरानगर), आशियाना ढाबा (परदेशीपुरा), माणिक बाग, कश्ती ढाबा (केसरबाग), कलारिया, धन्नड़, कालिका ढाबा, कदवाली खुर्द, सेठिया ढाबा (सोलसिंदा), अजनोद, घोसीखेड़ा, सुतारखेड़ी, भोंडिया तालाब, भोजपुरी ढाबा (मानपुर), मां कालिका ढाबा (मानपुर), रामकृष्ण बाग, फली फाटा, पेड़मी, हरजोत ढाबा (तेजाजी नगर), टेस्टी ढाबा (तिल्लौर खुर्द) आदि ढ़ाबों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी विनायक, रामस्वरूप, आदर्श, सिद्धांत, सागर, कमल नरवाल, राजेश, सुशील, पंकज, गोविंद, प्रेमचंद, सचिन, जीतू, जितेंद्र, बाबू, अजय, भगवन्ता, लीलाबाई, जसदीप, अमित, गुरमीत, नितेश, हितेश, नित, सुनील, अजय, सागर, गुरदीप, जसविंदर, सुरेश, प्रदीप, आकाश, जागराज, विशाल, भगवान, आयुष, नितेश, पप्पूलाल, गोविंद, अंकित, राजेश, मनीष, राकेश, मायाबाई, दीपक, अजय, सुनीता, विक्की, मनीष, मनोहर, मोहनसिंह, फूलसिंह, राजू, नीतीश, सुमित, संतोष, रिंकू, रवि, मोंटी आदि के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button