
इंदौर। इंदौर में यातायात सुधार के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों, फुटपाथ आदि पर सामग्री रख अथवा अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध इस अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिये जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि अमले के संयुक्त दल गठित किये है। इन दलों द्वारा उक्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस तथा यातायात पुलिस द्वारा यातायात को सुगम बनाने जोन 12 के अंतर्गत गुरुद्वारा चौराहा से राजवाड़ा तक संयुक्त कार्यवाही की गई। सड़क एवं फुटपाथ पर पार्क वाहनों एवं सामान रखने पर 13 हजार रुपये की चलानी कार्यवाही की गई। कुछ जगह से अतिक्रमण हटाया गया एवं सामान जब्त किया गया एवं समझाइश दी गई की गाड़ियां एवं सामान अपने परिसर में रखें। संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम श्रीमती प्रियंका चौरसिया, जोनल अधिकारी श्री राहुल सूर्यवंशी, बी.आई. श्री अंकुश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।