जगह-जगह हो रहे हैं पारंपरिक खेलों के आयोजन
इंदौर। राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार जिले में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत गांव-गांव पारम्परिक खेल आयोजित किये जा रहे हैं। इन आयोजनों में हर आयु वर्ग की व्यापक भागीदारी मिल रही है। यह आयोजन 28 जनवरी तक होंगे। इस आयोजन के तहत नगरीय क्षेत्रों में भी कार्यक्रम हो रहे हैं। महिलाएं एवं बुजुर्ग विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। आनंद उत्सव के तहत चेयर रेस, रस्सा खीच, सितोलिया आदि पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही गिल्ली-डंडा, कबड्डी, खो-खो आदि आयोजन भी हो रहे हैं।