Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, रोहित कप्तान

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पीसी में उनके साथ मौजूद रहे।

इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान आज कर दिया गया। चैंपियंस ट्रॉफी के घोषित 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। साथ ही अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर के अलावा कुलदीप यादव को भी जगह मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के हाथों ही टीम की कमान होगी, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। इनके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जिस ग्रुप में रखा गया है उसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं।

भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच होगा। यह भी दुबई में ही खेला जाएगा। 2 मार्च को भारत का न्यूजीलैंड के साथ दुबई के स्टेडियम में मैच होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, के.एल. राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, के.एल. राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

Related Articles

Back to top button