मध्यप्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री श्री मोदी स्वामित्व योजना में वितरित करेंगे सम्पत्ति कार्ड

प्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राही होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिवनी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड वितरित करेंगे। साथ ही योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम होगा, जिसमें केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्रीगण, सांसद और विधायक सहभागिता करेंगे।

प्रदेश में स्वामित्व योजना में 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण

स्वामित्व योजना प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि पर (25 सितम्बर, 2018 के पूर्व) निवासरत व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने की योजना है। इसका प्रारंभ 7 जुलाई, 2020 को किया गया। योजना अंतर्गत प्राप्त अधिकार अभिलेखों का प्रयोग हितग्राहियों द्वारा बैंक से ऋण, सम्पति को बंधक रखने तथा सम्पति को विक्रय करने में किया जा सकता है। प्रदेश में कुल आबादी क्षेत्रों में सर्वेक्षित निजी सम्पतियों की संख्या लगभग 45.60 लाख अनुमानित है। इसमें से लगभग 39.63 लाख निजी सम्पतियों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 88 प्रतिशत है।

अभी तक अधिकार अभिलेख वितरण के कार्यक्रम में 24 लाख निजी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 18 जनवरी को 15.63 लाख से अधिक हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख (ई-सम्पत्ति कार्ड) वितरित किये जायेंगे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। जिलों में प्रतिभागियों के लिये प्रशिक्षण-सह-अभिविन्यास सत्र होगा, जिसमें स्वामित्व योजना और मेरी पंचायत ऐप का उपयोग, पंचायत राज संस्थाओं से संबंधित विषय शामिल होंगे।

किस जिले में कौन होगा शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी जिले में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार टीकमगढ़, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर धार, स्पीकर विधानसभा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा देवास, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह रतलाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल मंडला, परिवहन, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह बालाघाट, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके उमरिया, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट इंदौर, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एंदल सिंह कंषाना दतिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया झाबुआ, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग शाजापुर, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह निवाड़ी, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान आगर-मालवा, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला श्योपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप राजगढ़, उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार पन्ना, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी खंडवा, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल सीधी, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल उज्जैन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल विदिशा, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पवार रायसेन के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सतना, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार सिंगरौली, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह मैहर, सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी अलीराजपुर में, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा छतरपुर, सांसद श्री बंटी विवेक साहू छिंदवाड़ा, सांसद श्री आशीष दुबे जबलपुर, सांसद श्री राहुल सिंह लोधी दमोह, सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी नर्मदापुरम, सांसद राज्यसभा श्रीमती कविता पाटीदार नीमच, सांसद राज्यसभा श्रीमती माया सिंह नरोलिया पांर्डुना, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह बड़वानी, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर, सांसद श्री सुधीर गुप्ता मंदसौर, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े सागर, सांसद श्री जनार्दन मित्रा मऊगंज में, विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर में और विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह भिंड में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button