विदेश

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 8 घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर है, जिसमें 16 सैनिकों की मौत हो गई है और 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन क्षेत्र के लिटा सर इलाके में स्थित सुरक्षा चौकी पर हुआ। हमला आतंकियों द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पिछले काफी समय से आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है, जहां आए दिन ऐसे हमले होते रहते हैं। पाकिस्तान अक्सर इन हमलों के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराता है और दावा करता है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार टीटीपी के आतंकियों को शरण दे रही है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हाल ही में कहा था कि अफगानिस्तान में मौजूद तालिबान सरकार के साथ बातचीत के द्वारा ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाई रखी जा सकती है। सीएम अली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में 5 अक्तूबर को भी आतंकी हमला हुआ था। इसी महीने में अलग-अलग हुए आतंकी हमलों में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इनमें खुर्रम जिले में हुए हमले में सात सैनिकों की मौत हुई थी। जबकि दो लोग घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यान हुए हमले को भी टीटीपी के आतंकियों ने अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button