Breaking Newsमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कराज्य

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया झंडावंदन, कहा- जनता की भागीदारी से इंदौर का नाम दुनिया में हो रहा रोशन

इंदौर। इंदौर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह प्रात: 9 बजे महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी मैदान पर शुरू हुआ। समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने झंडा वंदन किया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से इंदौर का नाम आज दुनिया में रोशन हो रहा है। जिस तरह से हमने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाया है उसी तरह अब हमें इसे हरियाली, उद्योग, ट्रैफिक और अन्य क्षेत्रों में नंबर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता ने हर चुनौती को स्वीकार किया और शहर के हित में नए कीर्तिमान स्थापित किए।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दलों ने परेड में हिस्सा लिया। इनमें सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, एनसीसी (महिला), स्काउट, गाईड, आरआई ग्रुप, सृजन दल, शौर्या दल प्रमुख रूप से हैं। परेड का नेतृत्व आईपीएस कृष्ण लालचंदानी कर रहे हैं। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार काजिम रिजवी के पास है। समारोह में प्रथम वाहिनी का बैंड भी आकर्षण का केन्द्र है।

कार्यक्रम के दौरान शासकीय सीएम राइज स्कूल अहिल्या आश्रम क्रमांक- एक, श्री जी इंटरनेशनल तथा गरिमा विद्या मंदिर के विद्यार्थी देश भक्ति तथा लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देने वाले हैं। समारोह में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाने वाला है। कलेक्टर आशीष सिंह ने खुद आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला है।

इससे पहले कलेक्टर आशीष सिंह और संभागायुक्त दीपक सिंह ने कार्यालयों पर झंडावंदन किया। शहर के सभी सरकारी विभागों, पंचायतों में झंडावंदन का कार्यक्रम हुआ।

Related Articles

Back to top button