Breaking News

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को दी बड़ी धमकी, कहा- तालिबान को पूरी तरह से मिटा देंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में शांति वार्ता की विफलता के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। इससे बौखलाए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को अफगानिस्तान को बड़ी धमकी दे डाली है। ख्वाजा ने अफगानिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में पाकिस्तानी सरजमीं पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो वे अफगान तालिबान शासन को ‘पूरी तरह खत्म’ कर देंगे और उसके लड़ाकों को पहाड़ी गुफाओं में वापस धकेल देंगे। यह बयान तुर्की के इस्तांबुल में चार दिवसीय शांति वार्ता के असफल होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी किया गया। इससे दोनों देशों में तनाव और बढ़ने की आशंका है।

पाकिस्तान की मांग थी कि तालिबान अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान के खिलाफ आतंक फैलाने वाले समूहों, जैसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, लेकिन इस पर कोई सहमति न बन पाने से बातचीत टूट गई। आसिफ ने कहा कि मित्र देशों के आग्रह पर पाकिस्तान ने शांति के लिए संवाद शुरू किया था, लेकिन “कुछ अफगान अधिकारियों के जहरीले बयान तालिबान शासन की कुटिल मानसिकता को उजागर करते हैं”। ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए बयान में आसिफ ने कहा, “मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि तालिबान शासन को पूरी तरह से खत्म करने और उन्हें वापस गुफाओं में धकेलने के लिए पाकिस्तान को अपने पूरे शस्त्रागार का एक अंश भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि वे ऐसा चाहते हैं, तो तोरा बोरा में उनकी पराजय के दृश्यों की पुनरावृत्ति क्षेत्र के लोगों के लिए निश्चित रूप से देखने लायक तमाशा होगी।”

आसिफ ने 2001 में अमेरिकी अभियान के दौरान तोरा बोरा गुफाओं में तालिबान की हार का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की सैन्य क्षमता की तारीफ की। इस दौरान आसिफ ने कहा कि तालिबान को खत्म करके उन्हें वापस उन्हीं गुफाओं में धकेल देंगे। आसिफ ने तालिबान शासन के अंदर के “युद्धोन्मादी तत्वों” को निशाना बनाते हुए कहा कि जिनके हित क्षेत्र में अस्थिरता बनाए रखने में हैं, उन्हें पाकिस्तान के संकल्प और साहस को कम नहीं आंकना चाहिए।

अगर तालिबान शासन लड़ना चाहता है, तो दुनिया इंशाअल्लाह देखेगी कि उनकी धमकियां महज नाटकबाजी हैं! उन्होंने चेतावनी दी, हमने आपके विश्वासघात और उपहास को बहुत लंबे समय तक सहा है, लेकिन अब बस। पाकिस्तान के अंदर कोई आतंकवादी हमला या आत्मघाती बम विस्फोट आपको इस दुस्साहस का कड़वा सबक सिखाएगा। निश्चिंत रहें और यदि चाहें तो हमारे संकल्प व क्षमताओं का परीक्षण करें, अपने जोखिम और विनाश की कीमत पर।

मंत्री ने अफगानिस्तान की उस लोकप्रिय धारणा पर भी तंज कसा जहां इसे ‘साम्राज्यों का कब्रिस्तान’ कहा जाता है। “जहां तक ‘साम्राज्यों के कब्रिस्तान’ की बात है, पाकिस्तान खुद को साम्राज्य होने का दावा नहीं करता, लेकिन अफगानिस्तान निश्चित रूप से एक कब्रिस्तान है खासकर अपने ही लोगों के लिए। यह साम्राज्यों का कब्रिस्तान नहीं, बल्कि इतिहास के साम्राज्यों का खेल का मैदान जरूर है।”

Related Articles

Back to top button