Breaking News

जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। भारतीय सेना ने एक आतंकी का एनकाउंटर करते हुए मार गिराया है। मुठभेड़ में अफसर समेत तीन जवान भी घायल हुए हैं। इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। सेना ने इसे ऑपरेशन गुड्‌डर नाम दिया है।

दरअसल सेना को कुलगाम के गुड्डार इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस, सेना की 9RR और सीआरपीएफ की एक जॉइंट टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग शुरू की थी।

इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है। वह सेब के बागान से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया। मुठभेजड़ में एक JCO और 2 जवान घायल हुए हैं। इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में भेजे गए हैं।

भारतीय सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली विशेष खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। वहीं, सीआरपीएफ ने कहा कि सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती देने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया, जबकि एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर घायल हो गए।

इधर जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला सिराज खान नाम के घुसपैठिए को रविवार रात 9.20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात BSF जवानों ने देखा। कुछ राउंड फायरिंग के बाद उसे बॉर्डर फेंसिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से कुछ पाकिस्तानी करंसी भी मिली है। घुसपैठ करने की उसकी कोशिश के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button