Breaking News

गुजरात में बदली पूरी कैबिनेट, हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम, रिवाबा जडेजा ने ली मंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली। गुजरात में भाजपा ने महज 3 साल में सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर लगभग पूरी सरकार बदल दी है। गुरुवार को 16 मंत्रियों से इस्तीफा लिया और शुक्रवार को 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। हर्ष सांघवी, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, रिवाबा जडेजा समेत कुल 19 मंत्रियों ने शपथ ली है जिसमें से छह ऐसे हैं जो पिछले मंत्रिमंडल में भी सरकार का हिस्सा थे।

हर्ष सांघवी ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण की। नए मंत्रिमंडल में सभी प्रमुख समुदायों और क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। इससे पहले गुजरात सरकार में 16 मंत्री थे मगर अब नया मंत्रिमंडल पिछली बार से बड़ा है।

नए मंत्रिमंडल में पाटीदार समुदाय से आने वाले 6 विधायकों, अनुसूचित जाति से 3 विधायकों, आदिवासी समुदाय से 4 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इसी तरह से ओबीसी समुदाय से 8 विधायकों को, क्षत्रिय समाज से 2 विधायकों को और ब्राह्मण तथा जैन समुदाय से एक-एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

जिन मंत्रियों ने आज शपथ ली है उनमें त्रिकम बिजल छंगा, स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर, प्रवीण कुमार गोरधनजी माली, ऋषिकेश गणेशभाई पटेल, पीसी बरंडा, दर्शना एम. वाघेला, कांतिलाल शिवलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया, रिवाबा रवींद्रसिंह जडेजा, अर्जुन देवाभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक कांतिभाई वेकारिया, परषोत्तम भाई ओ. सोलंकी, जीतेंद्रभाई सवजीभाई वाघाणी, रमणभाई भीखाभाई सोलंकी, कमलेशभाई रमेशभाई पटेल, संजय सिंह विजय सिंह महीडा, रमेशभाई कटारा, प्रफुल पंसेरिया, हर्ष रमेशभाई संघवी, मनीषा वकील और ईश्वर सिंह पटेल का नाम शामिल है।

वहीं पूर्व मंत्रिमंडल में शामिल रहे राघवजी पटेल, बच्चू खाबर बलवंतसिंह राजपूत, मुलुभाई बेरा, कुबेरभाई डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, मुकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, भीखूसिंह परमार और कुंवरजीभाई हलपति, को इस बार मंत्री पद नहीं मिला है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम को छोड़कर गुजरात कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था।

Related Articles

Back to top button