
इंदौर की जनता के साथ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने हिंदुस्तान की जीत का जश्न मनाया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के मां कनकेश्वरी गरबा उत्सव में नागरिकों से की अपील
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागरिकों से अपील की है कि त्यौहारों के अवसर पर हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की “स्वदेशी” की भावना को मजबूत करने का संकल्प लें, और उसी के अनुरूप छोटी-बड़ी सभी तरह की सामग्री स्थानीय उत्पादकों और स्थानीय विक्रेताओं से ही खरीदें। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। माँ कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव आयोजन में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री गोलू शुक्ला, श्री रमेश मेंदोला और साध्वी मां कनकेश्वरी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उपस्थित नागरिकों को एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की जीत की बधाई दी। उन्होंने सभी को आगामी विजयदशमी पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अपील पर गरबा उत्सव में शामिल सभी श्रृद्धालुओं ने भारतीय टीम के “एशिया कप चैंपियन” बनने पर अपनी खुशी का इजहार मोबाइल की टॉर्च जलाकर किया , और जीत का सामूहिक जश्न मनाया। गरबा उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने “विट्ठल, विट्ठल विट्ठला_हरी ओम विट्ठला” भजन भी गाया।