Breaking Newsदेश

यूएई के राष्ट्रपति पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट जाकर किया स्वागत

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज शाम भारत पहुंचे। इस दौरान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत करने खुद एयरपोर्ट गए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मैं अपने भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का हवाई अड्डे पर स्वागत करने गया।

उनकी यात्रा भारत-संयुक्त अरब अमीरात की मजबूत मित्रता के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है। हमारी चर्चाओं के लिए उत्सुक हूं। राष्ट्रपति बनने के बाद शेख मोहम्मद की तीसरी बार भारत यात्रा पर आए हैं। हवाई जहाज से उतरने के बाद यूएई के राष्ट्रपति का रेड कार्पेट पर स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने उनको गले लगाकर पूरी गर्मजोशी के साथ उनका ग्रांड वेलकम किया।

इसके बाद पीएम मोदी उनको अपने साथ कार में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना हुए। मोदी ने महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करते हुए कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वैसे तो यूएई के राष्ट्रपति का यह दौरा काफी छोटा है मगर कई मायनों में काफी अहम है।

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद यूएई के राष्ट्रपति आज ही वापस रवाना हो जाएंगे। दरअसल महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ऐसे समय पर भारत आए हैं जब यूएई और सऊदी अरब के बीच रिश्ते कुछ तल्ख चल रहे हैं और दोनों के बीच तनाव बना हुआ है। पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति के बीच रक्षा सहयोग, उद्योग, ऊर्जा संबंधी कई मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है। साथ ही पश्चिम एशिया के हालात पर भी चर्चा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button