Breaking Newsखेल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

मुंबई। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। अक्षर पटेल उप कप्तान हैं। इनके अलावा टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है।

टी20 वर्ल्ड कप के मैच 7 फरवरी 2026 से 8 मार्च 2026 तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने हैं। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 मैचों में हिस्सा लिया। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ है। 12 फरवरी को भारत का मुकाबला नामीबिया से होना है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की मेगा भिड़ंत 15 फरवरी को होगी। जबकि, 18 फरवरी को भारतीय टीम नीदरलैंड्स से मुकाबले में उतरेगी। सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने कप्तान तो बनाया है, लेकिन वो काफी वक्त से फॉर्म में नहीं हैं।

2026 में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमों के बीच मुकाबला है। चार ग्रुप में इन टीमों को बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान को रखा गया है। ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली हैं। ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा को जगह मिली है। हर ग्रुप में टॉप करने वाली टीम सेमीफाइनल खेलेगी और फिर दो टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होगा।

Related Articles

Back to top button