मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कराज्य

देश की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभ भाई पटेल का अद्वितीय व अमिट योगदान- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर नर्मदा प्रवाह यात्रा “यूनिटी मार्च” आयोजित हुई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया यात्रियों का स्वागत

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल का अद्वितीय व अमिट योगदान है। उनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। देश को एक सूत्र में पिरोने का जो ऐतिहासिक कार्य सरदार पटेल ने किया उसके लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को इंदौर में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “यूनिटी मार्च” कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सहकारिता विभाग के मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव विधायक सर्व श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेंद्र हार्डिया एवं श्री मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने हमेशा अपने आप को पीछे रखते हुए, देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए सबसे आगे रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “स्टैचू ऑफ यूनिटी” की स्थापना कर देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल के योगदान को चिरस्मरणीय बना दिया है। उन्होंने कहा कि नागपुर से प्रारंभ हुई “यूनिटी मार्च” तिरंगा यात्रा एक सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रा में शामिल युवाओं का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया।

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 1947 में देश की आजादी के समय देश को एक रखना अत्यंत चुनौती पूर्ण कार्य था, जिसे तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बखूबी किया। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मंत्री श्री विश्वास सारंग ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करते रहना चाहिए, यही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

उल्लेखनीय है कि देशभर में अलग-अलग मार्गों पर कुल 4 “यूनिटी मार्च” यात्राएं निकाली जा रही हैं। इनमें से नागपुर से रवाना हुई नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा का बुधवार को इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव सरदार पटेल चौराहे से छावनी चौराहे तक यात्रा में शामिल भी हुए। इंदौर से यह यात्रा धार, झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा में प्रवेश करेगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यूनिटी मार्च का इंदौर शहर में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button