
इंदौर। इंदौर शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। शुकव्रार को फिर एक महिला और एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूषित पानी से जान गंवाने वाली की संख्या बढ़कर 27 पर पहुंच गई। आज सुबह एक मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्कजाम कर दिया। चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया, अमित पटेल, दीपू यादव सहित कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे हैं। अब भी इलाके में रोज कई मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक भागीरथपुरा के 10 मरीजों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से दो गंभीर बीमार मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। शुक्रवार को 82 साल की विद्याबाई यादव और 63 साल के बद्रीप्रसाद की मौत हो गई थी। भागीरथपुरा में अब भी पानी से प्रभावित मरीजों के सामने आने और लगातार जान गंवा रहे लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं।



