
चेन्नई। शुक्रवार को पीएम मोदी चेन्नई पहुंचे। यहां उन्होंने अगले 2-3 महीनों में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले, मदुरंथकम में एनडीए की पहली राजनीतिक रैली को संबोधित किया। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ी लड़ाई का माहौल बनाते हुए, प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि डीएमके के जाने की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा, आज तमिलनाडु की सरकार का डेमोक्रसी या अकाउंटिबिलिटी से लेना देना नहीं है। डीएमके सरकार बस एक परिवार की जी हुजूरी में लगी है। इनकी पार्टी में जो ज्यादा करप्शन करता है वो आगे बढ़ता है। तमिलनाडु का बच्चा बच्चा जानता है कि कहां कितना करप्शन हो रहा है और ये कमाई किसकी जेब में जा रही है।
डीएमके सरकार को सीएमसी सरकार कहते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि अब इसका मतलब ‘भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध’ है। तमिलनाडु के लोगों ने पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने और बदलाव के लिए वोट देने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘तमिलनाडु में अब एक ऐसी सरकार है जिसका लोकतंत्र और जवाबदेही से कोई लेना-देना नहीं है। डीएमके सरकार सिर्फ एक परिवार की सेवा कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर किसी को पार्टी में आगे बढ़ना है, तो उनके पास सिर्फ तीन या चार रास्ते हैं: वंशवाद, भ्रष्टाचार, महिलाओं का अपमान करना या हमारी संस्कृति का अपमान करना। बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस और डीएमके भी केंद्र में सत्ता में थीं, और उनकी सरकार ने उनसे तीन गुना ज्यादा पैसा अलॉट किया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘SC/ST और दूसरे पिछड़े ग्रुप्स की भलाई के नाम पर, उनकी सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया।’
विकसित तमिलनाडु बनाने में युवा और नारी शक्ति की बड़ी भूमिका है। डीएमके सरकार ने युवाओं को ड्रग्स के हवाले कर दिया है। मां बाप अपनी आंखों के सामने बच्चों को बर्बाद होते देख रहे हैं। ड्रग माफिया स्कूल कॉलेज को टारगेट कर रहे हैं।
डीएमके की सच्चाई पूरा तमिलनाडु जानता है। डीएमके के लोगों पर ड्रग्स माफिया से मिले होने के आरोप लग रहे हैं। यहां शराब घोटाले को लेकर लोगों में गुस्सा है। माताएं बहनें डीएमके से परेशान हैं। युवाओं को ड्रग्स के शिंकजे से बचाना होगा।
आपने डीएमके को दो बार बहुमत दिया लेकिन इन्होंने तमिलनाडु की जनता का भरोसा तोड़ा। डीएमके ने वादे बहुत किए लेकिन काम जीरो रहा। डीएमके सरकार को लोग सीएमसी सरकार बोल रहे हैं। यानी करप्शन माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार। तमिलनाडु की जनता डीएमके को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। यहां एनडीए की डबल इंजन सरकार बनना तय है।




