
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराकर भारतीय सरजमीं में पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक होने के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए निराशाजनक भी रहा।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 337/8 रन बनाए। टीम की जीत में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। मिचेल ने 137 रन बनाए, जबकि फिलिप्स ने 106 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर 219 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को झकझोर दिया।
भारत की ओर से गेंदबाजी में शुरुआती आक्रमण करने वाले अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।
भारत को इस मुकाबले में 338 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन टीम निर्धारित 50 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने 108 गेंदों में शानदार 124 रन की शतकीय, जबकि नितीश कुमार रेड्डी (53 रन) और हर्षित राणा (52 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद भारत को जीत नहीं दिला सके।
न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिस्टियन क्लार्क और जैक फॉल्क्स ने 3-3 विकेट झटके, जिससे भारतीय बल्लेबाजों की चाल रोकना आसान हो गया। इस मुकाबले से पहले भारत और न्यूजीलैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी। आज की जीत के साथ ही कीवी टीम ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली वनडे सीरीज पर कब्जा किया।




