
मुंबई। मुंबई के ओशिवारा इलाके में फायरिंग की घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक्टर कमाल आर खान को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस कमाल आर खान को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश में है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक एक्टर कमाल आर खान का बयान दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कमाल आर खान ने माना कि उनके ही लाइसेंसी हथियार से ओशिवारा में फायरिंग हुई। इस हथियार को मुंबई पुलिस ने जब्त किया है। इस बारे में और जांच की जा रही है।
मुंबई की ओशिवारा पुलिस के मुताबिक एक्टर कमाल आर खान को शुक्रवार देर शाम थाने लाकर पूछताछ की गई। फिर कागजी कार्रवाई पूरी कर कमाल आर खान को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच ओशिवारा थाने की 18 सदस्यीय टीम के साथ मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच भी कर रही है।
ओशिवारा पुलिस ने इलाके की नालंदा सोसायटी से दो कारतूस बरामद किए। इनमें एक दूसरी मंजिल और अन्य चौथी मंजिल से मिला। इन फ्लैट में से एक में मॉडल और दूसरे में लेखक-डायरेक्टर रहते हैं। ओशिवारा फायरिंग केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ठोस सुराग नहीं मिला था।
सीसीटीवी फुटेज से ठोस सबूत न मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने कहा कि फायरिंग शायद एक्टर कमाल आर खान के बंगले की दिशा से की गई। फोरेंसिक टीम की ओर से शक जताए जाने के बाद ही एक्टर कमाल आर खान को पूछताछ के लिए ओशिवारा थाने बुलाया गया और फिर गिरफ्तार किया गया।




