
नई दिल्ली। दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को है। इससे पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए और डीआर में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को और 3 फीसदी डीए-डीआर देने का फैसला किया गया। अतिरिक्त डीए और डीआर जुलाई 2025 से देय होगा। इसके साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 58 फीसदी हो गया है। डीए के एलान से केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर भी मिलेगा। इससे दिवाली के मौके पर वे अपने परिवार को खुश करने के लिए चीजें खरीद सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार का इरादा दिवाली के मौके पर ही अपने सभी कर्मचारियों को अक्टूबर की तनख्वाह देने का है। पेंशनरों को भी दिवाली से पहले पेंशन मिलेगी। केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को अक्टूबर की तनख्वाह और पेंशन के साथ बढ़ा डीए मिल जाएगा। केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को बढ़े हुए डीए और डीआर का फायदा मिलने वाला है। केंद्र सरकार हर साल दो बार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए-डीआर का ऐलान करती है। महंगाई की दर के हिसाब से डीए में बढ़ोतरी की जाती है।
मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान भी किया है। माना जा रहा है कि दिसंबर तक मोदी सरकार आयोग का गठन कर देगी। फिर सभी कर्मचारी और पेंशनरों के संगठनों के अलावा राज्य सरकारों और केंद्र सरकार से बातचीत के बाद 8वां वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट देगा। इस रिपोर्ट के 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में लागू होने की उम्मीद है। 8वें वेतन आयोग की तरफ से अगर फिटमेंट फैक्टर को अगर 2.86 फीसदी रखा जाता है, तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वाह और पेंशनरों की पेंशन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।