मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कराज्य

चन्दन नगर चौराहे से नगीन नगर होते हुए नन्दन नगर तक के प्रस्तावित रोड़ निर्माण के आपत्तिकर्ताओं की समक्ष में की गई सुनवाई

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

इंदौर। इंदौर के चन्दन नगर चौराहे से नगीन नगर होते हुए नन्दन नगर तक के प्रस्तावित रोड़ निर्माण के आपत्तिकर्ताओं की समक्ष में सुनवाई की गई। इसके लिए आज कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में भूमि उपांतरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया तथा श्री मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी और आपत्तिकर्ता मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने इंदौर के चन्दन नगर चौराहे से नगीन नगर होते हुए नन्दन नगर तक के प्रस्तावित रोड़ निर्माण के आपत्तिकर्ताओं की आपत्तियों को सुना। उन्होंने कहा कि आपत्तिकर्ताओं की आपत्तियों को समिति की अनुशंसा के साथ आगामी कार्यवाही के लिए संचालक नगर एवं ग्राम निवेश भोपाल को भेजा जाएगा। बताया गया कि इस रोड़ निर्माण के संबंध में 4 अक्टूबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। इस निर्धारित अवधि में कुल 212 आपत्ति/सुझाव प्राप्त हुए। इन आपत्तियों को आठ समूह में बांटा गया। प्रत्येक समूह में एक जैसी आपत्तियां ही शामिल की गई। आज सभी आठ समूहों के आपत्तिकर्ताओं की आपत्तियों को समक्ष में सुना गया।

Related Articles

Back to top button