Breaking Newsदेश

माघ मेला के शिविर में लगी आग, टेंट और गृहस्थी का सामान जल कर हुआ राख

प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेला के शिविर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टेंट से आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड दस्ते ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। देखते ही देखते आग पर काबू पा लिया गया।

इस हादसे में दो टेंट और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। यह हादसा माघ मेला शिविर के सेक्टर-6 के किशोरी मठ में हुआ। आग किस वजह से और कैसे लगी इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीम जुटा रही है।

बता दें कि माघ मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टरों में बसाया गया है। मेला क्षेत्र में 25,000 से अधिक शौचालय स्थापित किए गए हैं और 3500 से अधिक सफाईकर्मी तैनात हैं। छोटी अवधि का कल्पवास करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए माघ मेला में टेंट सिटी बसाई गई है जहां ध्यान और योग आदि की सुविधाएं मौजूद हैं।

श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। भीड़ प्रबंधन एवं सुगम यातायात के मद्देनजर इस बार 42 अस्थायी पार्किंग हैं जिनमें लगभग एक लाख से अधिक वाहन पार्क करने की सुविधा है। उमाघ मेला 2025-26 में कुल 12,100 फुट लंबे घाटों का निर्माण किया गया है जिनमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button