मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कराज्य

विकास में सबका सम्मान, सबका योगदान -: मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय

विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने में मध्य प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा

इन्दौर। बुधवार 17 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया, जो आत्मनिर्भर एवं विकसित मध्य प्रदेश-2047 के विज़न को समर्पित रहा। इस विशेष सत्र की चर्चा की शुरुआत नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने की।

सदन को संबोधित करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास में सभी का महत्वपूर्ण और सम्माननीय योगदान रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश आज जिस मुकाम पर खड़ा है, वह सामूहिक प्रयासों, दूरदर्शी नीतियों और निरंतर विकास कार्यों का परिणाम है।

उन्होंने इस दिन को सार्थक और ऐतिहासिक चर्चा का दिन बताते हुए कहा कि ऐसे विमर्श से यह सुनिश्चित होगा कि वर्ष 2047 तक मध्य प्रदेश एक पूर्णतः विकसित प्रदेश के रूप में उभरे और विकसित भारत के निर्माण में उसकी निर्णायक भूमिका हो।

श्री विजयवर्गीय ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत–2047 के संकल्प को साकार करने में मध्य प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा और आने वाले वर्षों में विकास का नया मानक स्थापित करेगा।

Related Articles

Back to top button