Breaking Newsदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ की ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में बनी ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस की उपलब्धियां बताते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी।

रक्षा मंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ वह तो बस एक ट्रेलर था। लेकिन उस ट्रेलर ने ही पाकिस्तान को यह एहसास करा दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो, मुझे इस बारे में और कुछ कहने की जरूरत नहीं है आप खुद समझदार हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ वह तो बस एक ट्रेलर था। ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस का जो प्रैक्टिकल डेमाेंस्ट्रेशन हुआ है उसने देशवासियों और दुनिया में ब्रह्मोस के लिए एक कांफिडेंस को जगाया है। इस आत्मविश्वास को बनाए रखना अब आप सब इंजीनियर्स और टेक्नीशियंस की जिम्मेदारी है। देश और दुनिया की यह उम्मीद हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है और आप सबको इस भरोसे पर खरा उतरना है।

राजनाथ सिंह ने कहा, यह परियोजना रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत और कद का प्रतीक है। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि लखनऊ इतने उन्नत रक्षा निर्माण का हिस्सा बनेगा। यह मेरे लिए एक बहुत ही बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि है। आज का दिन न केवल उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए, बल्कि विशेषकर लखनऊ के नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर, मैं उत्तर प्रदेश और लखनऊ के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं। लखनऊ मेरे लिए केवल एक संसदीय क्षेत्र नहीं है, यह शहर मेरी आत्मा में गहराई से बसता है।

Related Articles

Back to top button