
देहरादून। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून के क्रिकेट ग्राउंड पर 15 से 21 नवंबर तक आयोजित U-16 T20 इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल शानदार अंदाज़ में सम्पन्न हुआ। पूरे सप्ताह मैदान तालियों, उत्साह और उमंग भरी चीखों से गूंजता रहा।
कुल दस स्कूलों ने इस रोमांचक नॉकआउट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहाँ खिलाड़ियों के कौशल, टीमवर्क और खेल के जुनून ने सभी का दिल जीत लिया। फाइनल मैच में दो बेहतरीन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसने दर्शकों को आखिरी गेंद तक सीटों से बांधे रखा।
शानदार बल्लेबाज़ी और दमदार गेंदबाज़ी के दम पर विजेता टीम ने ट्रॉफी के साथ ₹21,000 का पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि उपविजेता टीम को ₹11,000 की इनामी राशि प्रदान की गई। टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर के खिताब भी दिए गए। सभी प्रतिभागियों को उनके खेल भावना और शानदार भागीदारी के सम्मान में प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
तेज-तर्रार खेल, टीम भावना और यादगार पलों से भरपूर इस प्रतियोगिता ने एक बार फिर साबित किया कि देहरादून में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक जुनून है जो युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करता है, जोड़ता है और भविष्य के चैंपियंस तैयार करता है।




