
नई दिल्ली। आईसीसी ने टी20 वर्ल्डकप से बांग्लादेश को बाहर कर दिया है। इससे पहले बांग्लादेश ने यह कहते हुए गेंद आईसीसी के पाले में डाल दी थी कि वो टूर्नामेंट खेलना चाहता है लेकिन उसके मैच भारत से बाहर शिफ्ट किए जाएं। आईसीसी ने अब इस मामले में फैसला लेते हुए बांग्लादेश की टीम की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का ऐलान किया है।
आईसीसी की टीम रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को चुना गया है वो क्वालिफायर राउंड से बाहर होने वाली टीमों में सबसे ऊपर थी। आईसीसी ने स्कॉटलैंड को उसी ग्रुप सी में रखा है जिसमें बांग्लादेश की टीम थी। बांग्लादेश सरकार के अड़ियल रवैए की वजह से उसकी टीम को वर्ल्डकप जैसे अहम टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का जो निर्देश होगा हम वही करेंगे।
नकवी बोले, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अभी पाकिस्तान में नहीं हैं जब वो वापस आएंगे तो उसके बाद ही फाइनल डिसीजन लिया जाएगा। उनके इस बयान को टी20 वर्ल्डकप से जोड़कर देखा जा रहा है। इस वीडियो के बाद अब इस बात पर संशय हो गया है कि क्या पाकिस्तान भी अपनी टीम को वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं लेने देने का मन बना रहा है।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश का सपोर्ट करते हुए आईसीसी को ई-मेल भेजा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश का भारत में न खेलने का फैसला बिलकुल सही है। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रस्ताव पर आईसीसी की ओर से वोटिंग कराई गई जिसमें 16 देशों को शामिल किया गया था। इसमें बीसीबी के पक्ष में सिर्फ दो वोट पड़े थे, एक खुद बांग्लादेश का और दूसरा पाकिस्तान, जबकि 14 देशों ने बीसीबी के प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की थी।




