बिहार के महाराजगंज में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस और आरजेडी की राजनीति भारत के टुकड़े टुकड़े करने वाली

May 21, 2024 - 22:12
 0  29
बिहार के महाराजगंज में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस और आरजेडी की राजनीति भारत के टुकड़े टुकड़े करने वाली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के महाराजगंज में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां बढ़ती जा रही हैं। इनसे बर्दास्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने बिहार को जंगल राज दिया नौजवानों को पलायन दिया, परिवारों को गरीबी दी। जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा, तड़पाया, माताओं बहनों का जीवन बर्बाद किया। जो लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं जिन्हें अदालत ने घोटाले का दोषी साबित किया है, इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है, लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बाद भी मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाल पोश रहा है, कांग्रेस उत्तर पूर्वी भारत के लोगों से बदला लेने के मूड में है, आपने कांग्रेस को यहां से साफ कर दिया, इसलिए ये आपसे बदला ले रहे हैं। ये भारत को एक करने वाले भगवान राम का विरोध करते हैं। पीएम ने कहा कि जिस कांग्रेस और आरजेडी की राजनीति भारत के टुकड़े टुकड़े करने वाली है।

पीएम मोदी ने कहा कि उसके साफ करने की जिम्मेदारी महाराजगंज की भी है और सिवान की भी है। कांग्रेस आरजेडी और उसके साथियों ने इस देश को पीछे ले जाने का खेल खेला है। ये खुद लाखों करोड़ के मालिक हो गए और जनता रोटी कपड़ा मकान के लिए जूझती है। इंडी गठबंधन का मंच राजनीतिक मंच नहीं, लाखों करोड़ों के घाटालेबाजों का सम्मेलन है। भ्रष्टाचार का अता-पता उसका नाम है इंडी गठबंधन।

पीएम मोदी ने कहा कि इनके मंच पर करीब 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालेबाज एक साथ बैठते हैं। जब ये इट्ठा होते हैं तो इनमें तीन बुराईयां एक दम साफ नजर आती हैं। कोई अपवाद नहीं है। ये तीन बुराईयां इंडी गठबंधन में एक समान हैं वो क्या हैं ये इंडी गठबंधन वाले घोर कम्युनल हैं, शत प्रतिशत सांप्रदायिक हैं, दूसरा ये इंडी अलाइंस वाले घोर जातिवादी है, शत प्रतिशत जातिवादी हैं। तीसरी ये इंडी अकाइंस वाले घोर परिवारवादी है। शतप्रतिशत परिवारवादी है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि गरीब से गरीब मां बाप भी हमेशा चाहता है कि जाने के बाद बच्चों को कुछ विरासत देकर जाए। पीएम ने कहा कि मोदी एक ऐसा इंसान है जिसकी कोई अपनी विरासत नहीं है, मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं। आप ही मेरे वारिस हैं, इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए अपने आपको खपा देना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow