एमपी के मंडला में बोले अमित शाह- हर भ्रष्टाचारी को चुन-चुनकर जेल भेजेंगे

Apr 12, 2024 - 00:11
 0  25
एमपी के मंडला में बोले अमित शाह- हर भ्रष्टाचारी को चुन-चुनकर जेल भेजेंगे

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के पक्ष में पुरजोर प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। इस बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी के मंडला पहुंचे। उन्होंने यहां पर बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। 

अमित शाह ने जनसभा में कहा कि हम देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें नंबर पर लेकर आए हैं। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, हम इसे तीसरे स्थान पर पहुंचा देंगे। इसके साथ ही शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने का कार्य किया है। उन्हें खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर दिए और रहने के लिए आवास दिए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आधार पर 70 वर्षों तक देश पर शासन किया। जबकि पीएम मोदी जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। 

अमित शाह ने कहा मोदी जी ने 2014 के चुनाव में आने से पहले देश की जनता से वादा किया था कि हर भ्रष्टाचारी को चुन-चुनकर जेल भेजेंगे। मोदी जी ने जो कहा, आज उसे पूरा भी कर रहे हैं। शाह ने लोगों से पूछा कि बताइए, भ्रष्टाचारियों को जेल में डालना चाहिए या नहीं? इसके बाद गृहमंत्री बोले, जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, वो बचेगा नहीं, उसे जेल जाना ही पड़ेगा।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की मंशा नहीं थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने इसीलिए 55 साल कांग्रेस पार्टी इस मामले को लटकाती, अटकाती और भटकाती रही। केंद्र की मोदी सरकार ने पांच साल में ही केस जीतकर अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण करा दिया। 

आदिवासियों का मुद्दा उठाते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। शाह बोले, मैं पूछना चाहता हूं राहुल बाबा से, आपने देश के राष्ट्रपति पद पर किसी आदिवासी को बिठाया क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासियों को छलने का काम किया है। इसके विपरीत हमारी सरकार ने एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आसीन कराया।

अमित शाह ने कहा कि 2004 के बाद 10 सालों तक देश पर कांग्रेस का शासन था। उस वक्त मालिया-जमालिया देश में घुसे जाते थे और बम धमाके करते रहते थे। लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उफ तक नहीं करते थे। जब मोदी जी आए। उरी में पुलवामा का हमला हुआ। हमने 10 दिनों के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow