Breaking Newsदेश

सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

मुंबई। सुनेत्रा पवार ने अजित पवार के निधन के महज तीन दिनों के अंदर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है। 28 जनवरी को बारामती में एक विमान हादसे में अजित पवार का निधन हो गया था। मुंबई में लोकभवन (पहले राजभवन) में आयोजित एक समारोह में उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इसी के साथ सुनेत्रा महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री बन गई हैं। इससे पहले आज मुंबई में एनसीपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया और इसी के साथ उनको प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाए जाना भी तय हुआ। शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने अपने दिवंगत पति अजीत पवार को श्रद्धांजलि दी।

सुनेत्रा पवार ने जैसे ही शपथ पूरी की एनसीपी समर्थकों ने अजित दादा अमर रहें के नारे लगाए। अपने नेता अजित पवार के न रहने के बाद एनसीपी के कार्यकर्ता और समर्थक चाहते थे कि सुनेत्रा पवार अपने पति की जगह संभालें।

एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस बाबत उनसे मुलाकात कर उनको डिप्टी सीएम पद संभालने का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने कल स्वीकार कर लिया था। एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा था कि सुनेत्रा पवार के नाम पर किसी को कोई आपत्ति हो ही नहीं सकती जिसके बाद यह बात लगभग तय गई थी कि अजित पवार की राजनीतिक विरासत को सुनेत्रा पवार ही आगे ले जाएंगी।

हालांकि अजित और सुनेत्रा के बड़े बेटे पार्थ का नाम भी डिप्टी सीएम के लिए चर्चा में आया था मगर सर्वसम्मति सुनेत्रा पवार के नाम पर बनी। डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

एनसीपी विधायक दल की बैठक में पार्टी नेता दिलीप वलसे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे पार्टी के अन्य नेताओं ने अपना समर्थन दिया। सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत सरकार के अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button