Breaking Newsदेश

पंजाब: सरहिंद में रेलवे की आउटर लाइन पर ब्लास्ट, मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त

चंडीगढ़। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद क्षेत्र की रेलवे लाइन पर देर रात एक संदिग्ध धमाका हुआ। घटना रात 11 बजे हुई जब एक मालगाड़ी फ्रेट कॉरिडोर से गुजर रही थी। धमाके से रेलवे लाइन का 12 फीट हिस्सा उड़ गया और मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में लोको पायलट घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया।

घटना बीती रात करीब 11 बजे की है, जब एक मालगाड़ी फ्रेट कोरिडोर रेल लाइन से गुजर रही थी। हालांकि DIG रोपड़ रेंज नानक सिंह ने फिलहाल किसी आतंकी घटना से इनकार किया है।

ये नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाई गई है। जैसे ही मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। मामले की जांच जारी है।

जांच के दौरान पुलिस पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से कुछ सबूत जुटाए हैं ताकि फॉरेंसिक जांच के बाद यह मालूम किया जा सके कि यह धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या नहीं।

Related Articles

Back to top button