
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में आज सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराया है। आतंकी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है जो जैश ए मोहम्मद का कमांडर था। मारे गए आतंकी के पास से अमेरिका में बनी एक एम-4 राइफल बरामद की गई है।
भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें यह सफलता मिली। एनकाउंटर के बाद बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सुरक्षाबलों को कई दिनों से इस आतंकी की तलाश थी। जम्मू जोन के आईजी ने एनकांउटर में पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी उस्मान साल 2024 में अपने कुछ साथियों के साथ सीमा पार से घुसपैठ कर भारत आया था तब से वो आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा हुआ था।
अभी कुछ दिन पहले ही कठुआ में पाकिस्तानी सीमा के पास सुरक्षाबलों ने ड्रोन देखे थे जिसके बाद से इलाके में सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम को भी एक्टिव कर दिया गया है। अभी दो दिन पहले ही कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में मंगलवार-बुधवार की रात सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था।




