
15 नग गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक गैस अंतरण मोटर और तौल कांटा जप्त
इंदौर। जिले में अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों के भण्डारण, रिफिलिंग एवं क्रय विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में बुधवार को दयालु नगर, खुड़ैल में खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में गैस सिलेण्डर जप्त किये गये।
बताया गया कि खाद्य विभाग को दयालु नगर, खुड़ैल स्थित एक रहवासी भवन में वाहनों में एलपीजी गैस अंतरण की सूचना मिली थी। मौके पर भवन मालिक मो. हुसैन उपस्थित मिले। भवन में 14.2 किलोग्राम क्षमता के गैस सिलेंडर रखे पाए गए, जिसमें एक सिलेंडर में मोटर से लगी नली भी पाई गई। गैस सिलेंडरो का उपयोग चार पहिया वाहनों में गैस भरने में किया जा रहा था। गैस वाहनों में इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा गैस अंतरण किये जाने के कारण 14.2 किलो ग्राम क्षमता के 12 भरे और 3 नग खाली, कुल 15 नग गैस सिलेंडर, एक नग इलेक्ट्रिक गैस अंतरण मोटर, एक नग इलेक्ट्रॉनिक तौल काटा जप्त किये गए। मकान मालिक हुसैन के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।




