Breaking Newsखेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों के लिए भी सेलेक्टर्स ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है टीम में नियमित कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चोटिल होने की वजह से वह नहीं खेले थे। तब कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली थी। लेकिन अब वह फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं। इस सीरीज में वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन श्रेयस अय्यर की उपलब्धता उनके फिटनेस पर निर्भर करेगी। उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अभी भी फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। हालांकि उम्मीद यही जताई जा रही है कि वह वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। ये दोनों प्लेयर्स अच्छी लय में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। अब अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने दो लगातार शतक लगाए थे और सीरीज में कुल 302 रन ठोके थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था। दूसरी तरफ रोहित ने भी सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे। अब इन दोनों से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होगी। इसके बाद दूसरा वनडे मैच राजकोट में 14 जनवरी और तीसरा वनडे इंदौर में 18 जनवरी को खेला जाएगा। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में एक बार फिर कोहली और रोहित का जलवा देखने को मिलेगा।

टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल​

Related Articles

Back to top button