
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सोमवार को जेल में बंद इमरान खान से उनकी बहन उज्मा ने मुलाकात की है। उज्मा ने जेल से बाहर आने के बाद बताया है कि इमरान खान बहुत गुस्से में हैं। इमरान खान ने जानकारी दी है कि उन्हें जेल में मेंटल टॉर्चर किया गया है।
उज्मा ने बताया है कि जेल में उनकी इमरान खान से करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई है। जेल से बाहर आने के बाद इमरान खान की बहन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर भी बड़ा आरोप लगाया है।
इमरान खान अडियाला जेल में जिंदा मिल गए हैं। इमरान से उनकी बहन उज्मा खान ने करीब 20 मिनट तक मुलाकात की है। जेल से बाहर आकर उज्मा खान ने कहा कि इमरान खान बहुत गुस्से में हैं, इमरान खान को मेंटल टॉर्चर किया गया है।
उज्मा ने बताया कि इमरान खान को आसिम मुनीर पूरे दिन कमरे में बंद रखता है। उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जाता है, वो बहुत परेशान हैं। इमरान खान को किसी के साथ किसी भी तरह के कम्यूनिकेशन की इजाजत नहीं है। उज्मा के मुताबिक इमरान ने उनसे कहा कि इन सारी परेशानी की वजह आसिम मुनीर है।
बता दें कि मंगलवार को आज पूरे दिन रावलपिंडी और इस्लामाबाद में हंगामा चलता रहा। पुलिस इमरान खान के समर्थकों को रोकती रही लेकिन इमरान के समर्थक पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। आज अडियाला जेल से लेकर इस्लामाबाद हाई कोर्ट तक भारी बवाल मचा। पाकिस्तान में आज कुछ बड़ा होने वाला है।
इमरान के समर्थकों ने आज अडियाला जेल पर धावा बोलने के लिए कूच कर दिया था। उनके समर्थक कह रहे हैं कि एक महीने से उनके कप्तान की कोई खबर नहीं, कोई तस्वीर नहीं। ऐसे में इस बार वो तब तक अडियाला जेल के बाहर डटे रहेंगे, जब तक इमरान खान को उनकी फैमिली से मिलने नहीं दिया जाता।
इमरान खान की बहन नौरीन नियाजी का भी आज बयान सामने आया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान की सरकार इमरान खान से डरती है। नौरीन ने सवाल किया कि इमरान खान से क्यों नहीं मिलने दिया जाता? हम इमरान खान की हिफाजत चाहते है। ये इमरान के खिलाफ जुल्म है।




