Breaking Newsदेश

दिल्ली ब्लास्ट केस में डॉ. उमर का साथी शोएब गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शख्स का नाम शोएब है और वो हरियाणा के फरीदाबाद के धौज गांव का निवासी है। जांच में पता चला कि दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने से पहले मुख्य आतंकी उमर नबी को शोएब ने पनाह दी थी।

इसके अलावा शोएब ने आतंकी उमर नबी को उसकी जरूरत से संबंधित कुछ सामान भी मुहैया कराया था। दिल्ली धमाके के बाद से ही शोएब फरार था। इस मामले में एनआईए ने यह सातवीं गिरफ्तारी की है।

शोएब ने ही नूंह में उमर को अपनी साली अफसाना के घर में किराये पर कमरा दिलाया था। इसके अलावा उसने उसका सामान भी इधर उधर ले जाने में मदद की। एनआईए को शक है कि शोएब किसी बड़े आतंकी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल शोएब को NIA विशेष अदालत में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी ताकि उससे पूछताछ के जरिए राज उगलवाए जा सकें।

एनआईए ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों की धरपकड़ के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रही है। इस ब्लास्ट की घटना में मृतकों की संख्या 15 हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हैं। कुछ घायल अभी भी दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।

ब्लास्ट वाली कार को खुद उमर नबी चला रहा था। उमर पेशे से एक डॉक्टर था। इस ब्लास्ट से जुड़े जिन मुख्य आरोपियों की अब तक पहचान हुई है वो सभी डॉक्टर हैं। वहीं फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी भी जांच के घेरे में है। अभी तक की जांच में इस हमले के पीछे कुछ विदेशी ताकतों के भी शामिल होने के सुराग मिले हैं।

Related Articles

Back to top button