
गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 408 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 से भारत का क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम 25 साल पुराना इतिहास दोहराने में कामयाब रही। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में भारत में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप किया था। वहां भी साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी।
इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत के सामने साउथ अफ्रीका ने 549 रन का पहाड़ जैसा टारगेट रखा था। वहीं आखिरी दिन टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 522 रन की जरूरत थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने भारत के दो विकेट हासिल कर लिए थे। वहीं आखिरी दिन दो सेशन के अंदर साउथ अफ्रीका ने बचे हुए 8 विकेट हासिल करके एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की इस जीत में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका उनके गेंदबाजों ने निभाई। पहली पारी में टीम के तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन ने 6 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए। वहीं पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। इस तरह से हार्मर ने कुल मिलाकर इस मैच में 9 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि मार्को जेनसेन ने पहली पारी में बल्ले से भी 93 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
इस टेस्ट मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 489 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रन की पारी खेली थी। जवाब में टीम पहली पारी में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और भारत के सामने 549 रन का टारगेट रखा था। जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 408 रन से मैच हार गई।




