
जिले में और भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित – कलेक्टर श्री शिवम वर्मा
इंदौर। इंदौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गति प्रदान करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बीएलओ श्री संजय रावत और नीरज चौधरी को शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने और उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दस-दस हजार रुपये की नगद राशि, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह सम्मानित होने वाले अन्य अधिकारियों में श्री अशोक शर्मा, श्री विनोद शर्मा, श्री विजय पटेल शामिल हैं। सभी अधिकारी शिक्षा विभाग से हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने इन अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कर्मठता और परिश्रम से जिले में पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध रूप से गति पकड़ रहा है। उन्होंने जिले के अन्य बीएलओ को भी प्रेरित करते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि वे भी इसी समर्पण के साथ कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के नाहर झाबुआ की बीएलओ श्रीमती रीना निगवाल ने भी शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है, इन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री नवजीवन विजय पवार, एसडीएम सांवेर श्री घनश्याम धनगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 2625 बूथों पर एक साथ संचालित हो रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित कर मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ को आवश्यक जानकारी और सहयोग प्रदान कर इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।



