Breaking Newsदेश

लालू यादव के परिवार में दरार पर बोले साधु यादव- तेजस्वी ने अहंकार पाल लिया

नई दिल्ली। बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की बुरी हार हुई है। इसके बाद उनके परिवार में कलह दुनिया के सामने आ गई है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें घर से निकालने, गाली देने और मारने के लिए चप्पल उठाने का आरोप लगाया है। वहीं, लालू यादव की तीन और बेटियों रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी बच्चों के साथ पटना से दिल्ली आ गई हैं। अब तक इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव या फिर लालू प्रसाद यादव का बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, अब लालू यादव के साले और रबड़ी देवी के भाई साधु यादव इस पूरे मुद्दे पर आगे आए हैं और अपना पक्ष रखा है।

साधू यादव ने रोहिणी आचार्य पर कहा- “जो भी रोहिणी के साथ हुआ वो गलत है। तेजस्वी छोटा भाई है, अगर वो किसी के सामने गलत व्यवहार करता है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। राबड़ी देवी हमारी भी बहन है वो आज तक कितना भी बोली हैं, बहुत सारी बात बोली हैं लेकिन हमने कभी भी उस विषय में नहीं बोला है। ये लोग कैसे बोल रहे हैं, कौन लोग बुलवा रहे हैं? इन सारी चीजों की जानकारी करनी पड़ेगी। अगर बाहरी व्यक्ति घर में घुस गया है और घर वाला बाहर जा रहा है तो ये भी दुर्भाग्य है। ये न पार्टी के लिए, न परिवार के लिए अच्छा है। हम रोहिणाी से पूछेंगे कि क्या मामला है, हमें सही बात बताओ, बात करेंगे, पूछेंगे, भांजी है, गलत हुआ है उसके साथ, 9 बच्चे हैं सभी का अधिकार है आने-जाने का, फैसला लेना का।”

साधू यादव ने आगे कहा- “इतना ही ये शरीफ और सज्जन व्यक्ति बन रहे हैं तो अपना किडनी क्यों नहीं दे दिए, क्यों यहां बैठे रह गए? जब पद चाहिए, कुर्सी चाहिए तो किडनी नहीं दे सकते हैं। ये सवाल बनता है, आप पार्टी चलाएंगे, परिवार चलाएंगे और किडनी नहीं दीजिएगा। बहन किडनी दे दी तो वो गंदी हो गई। ये कौन भाषा बोल रहे हैं, किसने ऐसा संस्कार दिया? जो बाहरी व्यक्ति आपकी बहन के बारे में बुलवा रहा है तो सोच लिजिए आपका क्या हाल करेगा जब आप पद पर नहीं रहेंगे। कुर्सी पर नहीं रहेंगे तो क्या करेगा। जिसको पूरब , पश्चिम का ज्ञान नहीं है, न उत्तर का ज्ञान है न दक्षिण का ज्ञान है, वैसे लोंगो को आप रणनीतिकार बनाकर रख रहे हैं।

लालू आर राबड़ी क्यों हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं ये मैं जानना चाह रहा हूं, एक उपाय है आप नेता पद से हटा दीजिए फिर देखिए कैसे तिलमिलाएंगे। तेजस्वी यादव को नेता विपक्षी दल से हटाइए, पार्टी में नए नेता विपक्ष का चयन कराइए। बहुत सीनियर लोग हैं, गंभीर लोग हैं। इससे तेजस्वी सीधा हो जाएंगे। ये जानते हैं हम जो पापा को कहेंगे पाप कर देंगे। पापा कैसे कर देंगे, खून पसीना पार्टी में साधु यादव का लगा है, मैंने पार्टी को सींचने का काम किया है। परिवार के लिए मैं चुप हो गया नहीं बोला लेकिन आज परिवार के ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं और पार्टी को भी बिखराव के कगार पर ले आए हैं, पार्टी समाप्त हो रही है। 25 सीट जीतें हैं , इतना अहंकार पाल लिए, आपने टिकट क्यों बेचा, अच्छे लोगों को टिकट क्यों नहीं दिया। आप भाषण दे रहे हैं, आपकी औकात है? लालू यादव की बदौलत आप बिहार में घूम रहे हैं, जो गरीबों के मसीहा थे जिसने खून पसीना लगाया, आपको पैदा किया, राजनीति सिखाया, आपको नेता विरोधी दल बनाया, डिप्टी सीएम बनाया उसी माता पिता का बांटा सिंबल आप वापस मंगवा ले रहे हैं, छीन ले रहे हैं।

संजय यादव ने पार्टी पर पकड़ बना ली पर साधु यादव ने कहा- आप लोग नाम लिजिए, मैं ऐसे गोबर लोगों का नाम नहीं लेता हूं। तेजस्वी के लिए ये लोग हो सकते हैं, हमारे लिए ये गोबर के समान हैं। हमारे सामने इन लोगों का कोई वैल्यू नहीं है। बिहार के कुछ दलाल टाइप के लोगों ने इन लोगों को रखा है दलाली के लिए। ऐसे लोगों को जूता मारकर बाहर करना चाहिए। ऐसे लोगों को मेरी चेतावनी है सुधर जाइए, हट जाइए, चले जाइए आपको बख्श दिया जाएगा, नहीं मानिएगा तो इलाज भी करना आता है।

तेज प्रताप पर साधु यादव ने कहा- पूरे परिवार को तोड़ने की साजिश पहले से चल रही है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। जो कहते हैं बिहार को नेपाल बना देंगे, ऐसे लोगों से तेजस्वी को दूर रहने की जरूरत है। तुमको ये लोग बर्बाद कर रहे हैं। तुमने अहंकार पाल लिया, मुख्यमंत्री बनने का। इससे अच्छा चांस नहीं था लेकिन तुमने कह दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। तुम कैसे बन जाओगे, जनता बनाएगी, विधायक बनाएगी। एक मुकेश सहनी बोल रहा है मैं डिप्टी सीएम बनूंगा,18 नबंवर का डेट फिक्स कर लिया। ज्ञान की कमी है, तजुर्बे की कमी है। ऐसे लोगों को नेता बना देंगे तो कैसे बिहार चलेगा। लालू जी से कहूंगा कि अगर आप चाहते हैं कि पार्टी और परिवार दोनों सुरक्षित रहे तो तजस्वी को नेता विरोधी दल से हटाइए। आप एक्शन लीजिए, किसी दूसरे को बनाइए।

Related Articles

Back to top button