Breaking Newsविदेश

बांग्लादेश में भड़की हिंसा, एयरपोर्ट के पास धमाके, 400 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत सजा सुनाने वाली है। इससे हसीना समर्थकों के तेवर और तीखे हो गए हैं। आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने राजधानी ढाका सहित पांच जिलों में हाइवे जाम कर दिया है। उनकी मांग है कि शेख हसीना के खिलाफ दायर फर्जी मामले वापस लिए जाएं। इसके साथ ही फरवरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो।

प्रदर्शन के दौरान, आवामी लीग के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हो गई है। यूनुस प्रशासन ने पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज के 400 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। ढाका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दो बम धमाके भी हुए।

हसीना समर्थकों ने 13 नवंबर को सजा की तारीख के ऐलान से पहले ही पूरे देश में प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसके जवाब में बीएनपी और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने कई जगह जुलूस भी निकाले। बता दें, 17 नवंबर को बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल हसीना के खिलाफ फैसला सुनाएगी। ट्रिब्यूनल ने उन्हें मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में दोषी माना है। उन्हें 2024 में छात्र आंदोलन में हिंसा को बढ़ावा देने का दोषी माना गया है।

राजधानी ढाका में आगजनी और हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। कानून व्यवस्था बना रखने के लिए बीजीबी की 12 अतिरिक्त टुकड़ियां शहर में तैनात की गईं हैं। वे लगातार गश्त कर रहीं हैं।

 

Related Articles

Back to top button