मध्यप्रदेशराज्य

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के लिए भेजे मिठाई व नमकीन के गिफ्ट पैक्स

सरहद पर सैनिकों का मुंह मीठा कराएगी इंदौरी मिठास,5000 से अधिक सैनिकों के लिए भेजे गिफ्ट पैकेट्स
इंदौर रेलवे स्टेशन से पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने रवाना करवाई सैनिकों के लिए दिवाली के गिफ्ट्स

इंदौर। सरहद पर देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के लिए माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दीप पर्व दिपावली के अवसर पर उपहार स्वरूप इंदौरी नमकीन और मिठाई के पैकेट्स भेजे। सैनिकों के लिए पैकेट्स की रवानगी पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के द्वारा की गई।

इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए श्री आकाशजी विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदीजी हर साल दिपावली सैनिकों के साथ मनाते है, इसलिए उनसे प्रेरणा लेते हुए माननीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सैनिकों को इंदौर की ओर से यह उपहार देने की पहल की है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदीजी और मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इतनी नेक सोच हमें प्रदान की और सेना के जवानों को धन्यवाद देता हूं, जो हमारी सुरक्षा में सदैव तैनात रहते हैं साथ ही सभी को दिपावली की शुभकामना देता हूं।

सैनिकों के लिए भेजे गए 5 हजार पैकेट्स

सरहद पर तैनात सैनिकों को दो जगह कश्मीर के ऊधमपुर और राजस्थान के बाड़मेर में यह पैकेट्स भेजे गए हैं। ऊधमपुर में 1,500, जबकि बाड़मेर में 3,500 पैकेट्स भेजे गए हैं। इन पैकेट्स में लड्डूओं के साथ 4 प्रकार के इंदौर के नमकीन हैं। इन पैकेट्स के साथ ‘देव से महादेव’ संस्था के कार्यकर्ता भी बाड़मेर गए है ,जो वहां पर इवेंट का आयोजन कर सैनिकों को यह उपहार सौंपेंगें। इस अवसर पर संस्था ‘देव से महादेव ‘की ओर से एक क्यूआर कोड जनरेट किया गया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर इंदौरवासी सैनिकों को शुभकामना संदेश दे सकते हैं। उनको दिपावली की बधाई से संबंधित वीडियो सेंड कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन ‘देव से महादेव’ संस्था और ‘आशा फाऊंडेशन’ की ओर से किया गया।

Related Articles

Back to top button