मध्यप्रदेशराज्य

नागपुर में विशाल नामांकन रैली में शामिल हुए मंत्री श्री विजयवर्गीय 

भाजपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
जनता जनार्दन ने जगह-जगह किया स्वागत

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी महाराष्ट्र प्रवास पर हैं। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को वे नागपुर में भारतीय जनता पार्टी की नामांकन रैली में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी एवं मंत्री श्री विजयवर्गीय जी विशाल नामांकन रैली में शामिल हुए।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले जी, श्री मोहन माते जी और श्री कृष्णा घोपड़े जी का नामांकन दाखिल कराया गया। रैली का जनता जनार्दन ने जगह-जगह स्वागत किया।

मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता का जो अटूट विश्वास है, वह आज महाराष्ट्र के हर कोने में दिखाई दे रहा है। इस जनसमर्थन का उत्साह ही हमें एक दृढ़ संकल्प की ओर ले जा रहा है। जनता के अपार स्नेह और समर्थन के साथ भाजपा महाराष्ट्र में महाविजय की ओर अपने कदम बढ़ा रही है।

गौरतलब है कि दि​ग्गज भाजपा नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय जी को पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नागपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके पास नागपुर शहर और नागपुर ग्रामीण जिले की एक दर्जन सीटों का जिम्मा है। चुनावी रणनीति को लेकर वे लगातार नागपुर का दौरा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button