Breaking Newsदेश

नवरात्रि के मौके पर पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत, शेयर किया विडियो 

नई दिल्ली। देशभर में नवरात्रि का उत्सव है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर ‘गरबा गीत’ शेयर किया है जो खुद से लिखा है। अब गरबा गीत को एक्स पर खूब प्यार मिल रहा है।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गरबा गीत को शेयर करते हुए लिखा कि यह नवरात्रि का पावन समय है, इस दौरान लोग कई तरीकों से उत्सव मना रहे हैं जो मां दुर्गा से जुड़े हैं। श्रद्धा की भावना में यहां आवती कलाय है, उनकी शक्ति और कृपा को श्रद्धांजलि के रूप में मैंने एक गरबा गीत लिखा है। मां दुर्गा का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।

पीएम मोदी ने गरबा गीत के सिंगर पूर्वा मंत्री को धन्यवाद भी किया है, साथ ही पीएम मोदी ने सिंगर के प्रतिभा की सराहना भी की है। बता दें कि चैत्र और शारदीय दोनों ही नवरात्रि में पीएम मोदी उपवास रखते हैं। नवरात्रि के दौरान वो सिर्फ दिन में नींबू पानी पीते हैं। रात्रि में एक बार फल खाते हैं।

Related Articles

Back to top button