छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़म में 7 नक्सली मारे गए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 7 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।

ये खबर लिखे जाने तक 7 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले करीब दो घंटों से रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button